Sports Competition on Children's Day-2022
बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
पटौदी,
पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल पटौदी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कब्बड्डी खिलाड़ी पहलवान दलीप सिंह छिल्लर ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ खेलों की तरफ भी पर्याप्त ध्यान दें खेलों को दैनिक जीवन का अंग बनाएं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु खेलों में आगे बढ़कर हम अपना और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इधर आयोजन में प्राइमरी तथा प्री प्राइमरी के बच्चों ने मार्च-पास्ट किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्पर्धाओं में प्री-प्राइमरी के नन्हें मुन्नों के लेमन रेस, ब्लून रेस, खरगोश रेस आदि में भाग लिया तथा जूडों से आत्म रक्षण कला एवं योग कला का प्रदर्शन किया। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रस्साकस्सी, कब्ड्डी, स्केटिंग, लेमन रेस तथा ताइक्वाडों प्रतियोगिताओं मेभाग लिया। बाद में विजेता प्रतियोगिताओं को मेडल तथा ट्राफी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन बाली, उपप्राचार्या नीना यादव, मुख्याध्यापिका अर्चना शुक्ला एवं एकेडमी हैड दिनेश यादव, प्री-प्राइमरी संचालिका रश्मी त्यागी सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment